भाजपा नेताओं को ‘दो-टूक’ बोलना ही है तो ‘जय हिंद’ कह कर निकल जाओ,शिवप्रकाश ने दी चेतावनी

May 19, 2025 - 09:22
 0  52
भाजपा नेताओं को ‘दो-टूक’ बोलना ही है तो ‘जय हिंद’ कह कर निकल जाओ,शिवप्रकाश ने दी चेतावनी

अपने ही नेताओं के बयानों से घिरी मध्य प्रदेश भाजपा अब सख्त ऐक्शन के मूड में दिख रही है। लाख प्रयासों के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी की शाख को काफी नुकसान हुआ है। भाजपा की तरफ से इस प्रकार की बयानबाजी को रोकने के लिए कई तरह के कदम भी उठाए गए लेकिन उसका कोई फायदा अभी तक होता नहीं दिखा है। रविवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने नेताओं को ‘दो टूक’ शब्दों में कहा है कि अगर कुछ बोलना ही है तो ‘जय हिंद’ कह कर निकल जाओ। अगर बहुत ज्यादा बोलने की इच्छा है तो जो भी बोलें उस शब्द का अर्थ ध्यान रखें कि उनके किसी भी शब्द का क्या अर्थ निकल सकता है। दरअसल राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रविवार को पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी। इस मीटिंग में मंत्री विजय शाह को भी शामिल होने का निर्देश दिया गया था लेकिन उन्होने किसी निर्देश का पालन किए बगैर वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं हुए। गौरतलब है कि विजय शाह के विवादित बयान के बाद जगदीश देवड़ा का बयान आया और फिर मनगंवा विधायक ने भी विवादित बयान दिया जिसके बाद पार्टी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन सभी नेताओं से पहले वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल और भूपेन्द्र सिंह,गोविंद सिंह राजपूत के विवादित बयानों से भी भाजपा की मुसीबतें भढ़ती रही हैं। और यही कारण है कि अब मप्र भाजपा के नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयान पर केन्द्रीय संगठन सक्रिय हो गया है और नेताओं को दो टूक शब्दों में समझाया जा रहा है कि जो भी शब्द बोलें नाप तौल कर बोलें अथवा किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow