खंडेलवाल की ‘गुड बुक में कौन’ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का खाका हुआ तैयार,दिल्ली में दिया जाएगा अंतिम रुप

मध्य प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी कैसी होगी और उसमें किन नेताओं को जगह मिलेगी किनकी छुट्टी होगी इस बात को लेकर प्रदेश कार्यालय में काफी चर्चाएं हैं। कुछ नेताओं की तबीयत खराब हो चुकी है यह सोचते-सोचते कि उन्हे नई कार्यकारिणी में स्थान मिलेगा या नहीं। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल काफी धीर-गंभीर टाइप के नेता हैं। जुवान से कम मुस्कान से ज्यादा बात करते हैं और यही कारण है कि उनके मन में क्या चल रहा है उसे पढ़ पाना भाजपा नेताओं के बस में नहीं है। हर कार्यकर्ता कोशिश तो कर रहा है कि खंडेलवाल को किसी भी प्रकार से खुश किया जाएगा लेकिन खंडेलवाल हैं कि मानते ही नहीं। न वो प्रदेश कार्यालय में ज्यादा बैठते हैं और न ही भोपाल स्थित अपने निवास में ज्यादा समय देते हैं जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्या और बढ़ रही है कि आखिर अध्यक्ष जी के साथ वो कब और कहां बैठक कर उनके मन को टटोल पाएं। प्रदेश अध्यक्ष के गुडबुक में आने के लिए पार्टी के नेता लगातार प्रयास कर रहे हैं। कुछ नेताओं की स्थिति ये बन गई है कि प्रदेश अध्यक्ष को छोड़ ही नहीं रहे हैं। कुछ जिलों से पदाधिकारी भोपाल में ही डेरा जमा कर बैठ गए हैं। कुछ नेताओं ने अपने सूत्रों को प्रदेश कार्यालय में सक्रिय कर रखा है जिससे वो पल-पल की जानकारी अपने चहेते नेताओं को देते रहते हैं जिससे समय रहते उनके चहेते नेता प्रदेश कार्यालय में आकर अपने लिए जमावट कर पाएं। फिलहाल पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस प्रयास में लगा है कि वो किस प्रकार से हेमंत खंडेलवाल की गुडबुक में आ जाए जिससे वो अगली कार्यकारिणी में शामिल होने का दावा ठोंक पाए।
What's Your Reaction?






