BJP विधायक को मिली फटकार कहा 'कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे' फटकार सुन दबे पांव निकले विधायक

Aug 29, 2025 - 13:35
 0  281
BJP विधायक को मिली फटकार कहा  'कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे' फटकार सुन दबे पांव निकले विधायक

भिंड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को बीजेपी संगठन की ओर से फटकार लगी है। गौरतलब है कि नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर को मुक्का दिखाया था जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया और उसके वीडियो वायरल होते-होते प्रदेश नेतृत्व तक पहुंच गए। इस पूरे मामले पर समय रहते रोक लगाने के लिए आनन-फानन में संगठन ने नरेन्द्र कुशवाह को तत्काल प्रभाव से तलब किया। नरेन्द्र कुशवाह को प्रदेश कार्यालय के बजाय प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निवास पर बुलाया गया। जहां पर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बंद कमरे में विधायक की क्लाश ली। बैठक में पूरे मामले का फीडबैक लिया गया और फिर नसीहत देते हुए साफ शब्दों में कहा गया कि कायदे से रहोगे तो फायदे में रहोगे। गौरतलब है कि पार्टी के विधायक और सांसदों को अनुशासन में रखने के लिए पचमढ़ी में एक प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया था उसके बाद भी भाजपा नेताओं के अनुशासन में कोई अंतर नहीं आया यही कारण है कि अब बंद कमरों में नेताओं को बुला कर नसीहत देने का काम किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow