मोहन सरकार का बड़ा फैसला,13 विभाग के कर्मचारियों का अवकाश किया रद्द

May 10, 2025 - 08:48
 0  56
मोहन सरकार का बड़ा फैसला,13 विभाग के कर्मचारियों का अवकाश किया रद्द

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते प्रदेश की मोहन सरकार लगातार नए फैसले करती जा रही है। सीएम मोहन यादव ने सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जारी किया है। सभी प्रकार की सेवाओं को ऐक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री खुद लगातार सभी विभागों की मॉनीटरिंग कर विभाग प्रमुखों से फीडबैक ले रहे हैं। इस बीच एक और बड़ा निर्देश देते हुए सीएम यादव ने 13 विभागों का अवकाश रद्द कर दिया है। यानि अब 13 विभाग के कर्मचारी जो अवकाश पर हैं उनको तत्काल प्रभाव से अपनी ड्यूटी पर आना होगा। जिन विभागों की छुट्टियां रद्द की गई हैं उनमें लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग,गृह विभाग,ऊर्जा विभाग,नगरीय विकास एवं आवास विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,लोक निर्माण विभाग,राजस्व विभाग,सामान्य प्रशासन विभाग,जल संसाधन विभाग,नर्मदा घाटी विकास विभाग,परिवहन विभाग शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने अनिश्चितकाल तक के लिए यह आदेश जारी किया है। स्थितियां ठीक होने के बाद सभी विभागों के अवकाश फिर से शुरु किए जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो कम से कम पांच हजार लीटर तक डीजल और पेट्रोल का स्टाक अपने पास लगातार रखें जिससे किसी भी स्तिति में प्रदेश के नागरिकों को दिक्कतें न होने पाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow