अब तैयार होगी ‘नई भाजपा’ हेमंत खंडेलवाल तैयार कर रहे ब्ल्यू प्रिंट,एक बार फिर अनुभव को मिलेगा महत्व

Jul 18, 2025 - 09:37
 0  97
अब तैयार होगी ‘नई भाजपा’ हेमंत खंडेलवाल तैयार कर रहे ब्ल्यू प्रिंट,एक बार फिर अनुभव को मिलेगा महत्व

मध्य प्रदेश भाजपा में हेमंत युग का आगाज हो चुका है। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद अब प्रवाद का दौर शुरु कर दिया है। सबसे पहले वो ग्वालियर पहुंचे उसके बाद जबलपुर प्रवास की तैयारी है। इस बीच सबसे अहम बात यह देखने को मिली है जो ये है कि हेमंत खंडेलवाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निवास पर खुद मिलने जा रहे हैं और उनसे पार्टी को और मजबूत करने का आशीर्वाद मांग रहे हैं। इस अभियान का आगाज उन्होने भोपाल में वरिष्ठ नेता गौरीशंकर शेजवार के निवास पर जाकर किया था। अब ग्वालियर दौरे पर उन्होने अनूप मिश्रा के निवास पर जाकर मुलाकात की। इस बात में कोई सक नहीं कि अनूप मिश्रा पिछले कुछ सालों से लगातार उपेक्षित किए जा रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में उन्हे पार्टी में किसी प्रकार का महत्व नहीं दिया गया लेकिन अब लगता है कि ऐसे नेताओं की पार्टी में एकबार फिर पूछ परख होने वाली है। हेमंत खंडेलवाल ने ऐसे नेताओं की लिष्ट भी तैयार करवाई है जो नेता पिछले कई साल से घर पर बैठ गए हैं और उनकी उपयोगिता को पार्टी में अस्वीकार कर दिया गया है। दरअसल हेमंत खंडेलवाल साल 2028 विधानसभा चुनाव की आधारशिला अभी से रख रहे हैं। जो नेता घर बैठे हैं उन्हे काम पर लगा कर पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने की कोशिश में जुट गए हैं। खंडेलवाल ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि काम करने वाले कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाएगा। मतलब साफ है कि सीनियर और जूनियरों के बीच भाजपा अध्यक्ष एक प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार कर रहे हैं जिससे पार्टी के सभी नेता ऐक्टिव हो जाएं। ऐसे में किसी भी सूरत में भाजपा का लाभ होगा क्योंकि घर में बैठ चुके नेता भी काम पर लग जाएंगे उन्हे यह महसूस कराया जा रहा है कि संगठन को आपकी जरुरत है अगर आप ठीक से काम करते हैं तो आपको संगठन में स्थान जरुर मिलेगा।7

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow