कांग्रेस संगठन ‘सृजन’ की निकली ‘हवा’ अब तक जिला अध्यक्षों पर नहीं बनी राय,नाकाम साबित हो रहे जीतू पटवारी

Jul 18, 2025 - 09:37
 0  50
कांग्रेस संगठन ‘सृजन’ की निकली ‘हवा’ अब तक जिला अध्यक्षों पर नहीं बनी राय,नाकाम साबित हो रहे जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से चलाए गए संगठन सृजन अभियान की हवा निकलती दिख रही है। जिस प्रकार से कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नए सिरे से संगठन खड़ा करने का ऐलान किया था अभी तक उसमें किसी प्रकार की कोई प्रोग्रेस होती नहीं दिख रही है। दावे किए जा रहे थे कि छह नामों के पैनल दिल्ली भेजे जाएंगे और फिर वहां से सभी जिलों के अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरु होगी लेकिन अभी तक कांग्रेस की तरफ से न तो जिला अध्यक्षों के लिए पैनल तैयार हुए और न ही उस पर कवायद शुरु हुई है। हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दिल्ली में समीक्षा बैठक भी हुई थी जिसमें संगठन सृजन अभियान की समीक्षा हुई है। उसमें दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने शिकायतों का पिटारा खोलना शुरु किया तो समीक्षा में बैठे नेता एक दूसरे का मुंह ही ताकते रह गए। दरअसल जिस प्रकार से मध्य प्रदेश कांग्रेस में अलग-अलग अंचलों में नेता अपनी खुद की कांग्रेस चला रहे हैं उससे पर्यवेक्षक भी हैरान और परेशान हो गए। हर नेता यही चाहता है कि जिला अध्यक्ष उसकी मर्जी और उसके गुट का बने। दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने अपनी तरफ से जमकर रायशुमारी करने का प्रयास किया। काफी हद तक वो सफल भी हुए लेकिन पार्टी में चल रहे आपसी विवाद,गुटवाजी में वो ऐसे उलझे कि अभी तक जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर आम राय नहीं बना पाए हैं। जिला अध्यक्षों पर राय नहीं बन पाने के कारण ही अब कांग्रेस की तरफ से मांडू में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अगले कुछ दिनों तक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शांत होकर बैठ जाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow