कांग्रेस जिला अध्यक्षों की राहुल गांधी लगाएंगे 'क्लाश' मिशन 28 के देंगे टिप्स

संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्त किए गए मध्य प्रदेश के 71 संगठनात्मक जिलों के अध्यों को अब मिशन 2028 के विधानसभा चुनाव फतह करने के टिप्स दिए जाएंगे। इस बार कांग्रेस कमेटी अपने संगठन को अलग तरीके से गढ़ रहा है। कांग्रेस को इस बात का अहसास हो चुका है कि अब भाजपा से टक्कर लेनी है तो उसके जैसा संगठन भी तैयार करना होगा। लिहाजा कांग्रेस पार्टी ने अब जिला संगठनों को मजबूत करने की दिशा में पैर बढ़ाते हुए जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देकर सरकार का मुकाबला करने की योजना तैयार की है। यही कारण है कि जिला अध्यक्षों को भोपाल नहीं बल्कि दिल्ली में ट्रेनिंग दी जाएगी। जल्द ही दिल्ली में अलग-अलग सत्रों में संगठन को सशक्त बनाने,संवाद और संपर्क के तौर-तरीकों के साथ पार्टी की अपेक्षाओं को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सभी नव नियुक्त जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे। जिसमें वो साल 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने के टिप्स देंगे। इस ट्रेनिंग के दौरान जिला अध्यक्ष अब हर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे,मतदाता सूची में अपात्र लोगों के नामों की पहचान,जाति आधारित जानकारी एकत्र कर उसका विश्लेषण करेंगे। उनके जिम्मे जीत का समीकरण बनाना सदस्यता अभियान होगा। जिला अध्यक्षों की कार्यालयों में उपस्थिति,संगठन को सशक्त बनाने और चुनावों की दृष्टि से दस्तावेज एकत्र करना होगा।
What's Your Reaction?






