लड़की की एक आवाज पर रुका सीएम का काफिला,सड़क पर भुट्टे खाए और घर भी लेकर गए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सहजता अक्शर देखने को मिलती है जब वो अपना काफिला चाय की दुकान अथवा किसी नास्ते की दुकान पर रुकवाते हैं। कुछ ऐसा ही माजरा रविवार को भोपाल में उस वक्त देखने को मिला जब सीएम यादव भदभदा रोड से गुजर रहे थे उस दौरान भुट्टे का ठेला लगाने वाली एक लड़की ने सीएम के वाहन को देखा तो हाथ देते हुए उसने कहा कि भुट्टे लेते जाओ। हांलाकि उस वक्त तक उस लड़की को नहीं मालूम था कि इस काफिले में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव मौजूद हैं। लड़की की आवाज सुन कर सीएम ने अपना काफिला तत्काल रुकवा दिया और उस बच्ची के पास गए। सीएम को देख न सिर्फ लड़की हैरान और परेशान रह गई बल्कि वहां पर मौजूद पर्यटक भी हैरान रह गए किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि सीएम उनके साथ खड़े हैं। लड़की के ठेले में पहुंचते ही सीएम यादव ने पूछा कितने में भुट्टे देती हो। लड़की ने भुट्टे का दाम बताया जिसके बाद सीएम यादव और उनके स्टाफ ने वहीं भुट्टे खाए और आनलाइन वहीं पर सीएम ने पेमेंट भी किया। सीएम को अपने बीच में पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। जिसने देखा सीएम उनके बीच हैं सभी का हुजूम टूट पड़ा काफी देर तक सेल्फी का दौर चलता रहा। सीएम यादव भी सभी से हालचाल पूछते नजर आए इस बीच जमकर हंसी ठहाकों का दौर चलता रहा। अंत में सीएम यादव ने कुछ भुट्टे पैक करवाए फिर काफिला सीएम हाउस की ओर बढ़ चला। सीएम यादव की यह विनम्रता पहली बार देखने को नहीं मिली बल्कि इससे पहले भी वो कई मौकों पर ठेलों में रुक कर चाय और नास्ता करते रहे हैं और स्थानीय लोगों का हालचाल पूछते नजर आए हैं।
What's Your Reaction?






