'कांग्रेस को बुढ़ापे में बच्चा रूपी सरकार मिली थी,इन्होंने उसे चूम-चूम कर ही मार डाला' डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी

Aug 25, 2025 - 17:58
 0  90
'कांग्रेस को बुढ़ापे में बच्चा रूपी सरकार मिली थी,इन्होंने उसे चूम-चूम कर ही मार डाला' डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी

साल 2020 के वो घाव उस वक्त फिर हरे हो गए जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का एक बयान वायरल हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। पूर्व गृह मंत्री ने कहा 'काफिला क्यों लुटा था, सच सामने है। पूर्व गृह मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होने एक और शायरी की और कहा कि "ऐ क़ाफ़िले वालों, तुम इतना भी नहीं समझे थे,लूटा है तुम्हें रहज़न ने, रहबर के इशारे पर।"उन्होंने कहा कि “काफिला क्यों लुटा था और कौन दोषी है, यह अब सामने आ गया है। कांग्रेस को बुढ़ापे में बच्चा रूपी सरकार मिली थी, लेकिन इन्होंने उसे चूम-चूम कर ही मार डाला।” डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार गिरने की वजह कांग्रेस की अंदरूनी कलह थी। उन्होंने तंज कसा— “हम तो पहले से कहते थे कि कमलनाथ नहीं, बल्कि दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे थे। यही कारण था सरकार गिरने का। उस समय के मंत्री उमंग सिंगार ने भी यही बात कही थी, लेकिन कमलनाथ की आंखों पर दिग्विजय ने पट्टी बांध रखी थी। आज उन्हें सच्चाई याद आ रही है।” पूर्व गृह मंत्री ने कमलनाथ से सवाल पूछा कि “जब आप सच की राह पर चल ही दिए हैं, तो यह भी बताइए कि डेढ़ साल की सरकार में दिग्विजय सिंह ने आपसे कितने भ्रष्टाचारी फैसले करवाए।”डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर ऐसा नहीं बताया गया तो जनता मान लेगी कि दोनों नेता केवल एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़कर गुमराह कर रहे हैं। अंत में उन्होंने कटाक्ष किया “असलियत यही है कि कांग्रेस की नाव डुबोने का काम कप्तान ने ही छेद कर किया था।” डॉ मिश्रा ने कहा कि इंतज़ार कीजिए फ़िल्म अभी बाकी हव। गौरतलब है कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा को ऑपरेशन लोटस का कर्ता धर्ता माना जाता है। जबकि वो कई बार कह चुके हैं कि सरकार खुद कांग्रेस के कर्मों से गिरी है उसे किसी ने गिराया नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow