गांव की सरकार 'वायब्रेंट ग्राम सभा' से विकास की लिखेगी नई परिभाषा

Aug 26, 2025 - 07:52
 0  68
गांव की सरकार 'वायब्रेंट ग्राम सभा' से विकास की लिखेगी नई परिभाषा

ग्राम पंचायतों में विकास की गति को तेज करने के लिए वायब्रेंट ग्राम सभा को माध्यम बनाया जा रहा है। ग्रामीण विकास योजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने की लिए यह अनोखी पहल की जा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि ग्राम सभा केवल औपचारिक न होकर गांव की वास्तविक सरकार है। प्रहलाद पटेल ने कहा किप्रत्येक ग्राम सभा में विकास कार्यों की समीक्षा और अनुमोदन अनिवार्य होगा। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति से योजनाओं की जवाबदेही सुनिश्चित होगी। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन में पारदर्शिता आएगी। सभी बैठकों का ऑनलाइन पंजीकरण और मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रहा है। वायब्रेंट ग्राम सभा इस दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जो गाँव-गाँव में लोकतंत्र को सशक्त कर रही है। प्रहलाद पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल ग्रामीण अंचलों में विकास कार्यों को गति प्रदान करेगी और आत्मनिर्भर ग्राम की दिशा में ठोस कदम साबित होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow