भाजपा को टक्कर देने के गुर सीखेंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष,दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में कई विषयों की मिलेगी ट्रेनिंग

Aug 26, 2025 - 07:54
 0  39
भाजपा को टक्कर देने के गुर सीखेंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष,दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में कई विषयों की मिलेगी ट्रेनिंग

एमपी कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा होने के बाद अब उन्हे हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है। दिल्ली में एक दिवसीय प्रशिक्षण के बाद अब जिला अध्यक्षों को एमपी के दो स्थानों में दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को भाजपा की चुनौतियों से सामना करने के गुर सिखाए जाएंगे। मिशन 2028 की तैयारियों में जुटी एमपी कांग्रेस अब ठीक भाजपा की तर्ज पर भी भाजपा को टक्कर देने की रणनीति तैयार कर रही है। यही कारण है कि दिल्ली में ट्रेनिंग देने के बाद अब जिला अध्यक्षों को एमपी में दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण देकर साल 2028 की चुनौतियों के लिए अभी से तैयार किया जाएगा। बताया यह भी जा रहा है कि दो दिन के लिए राहुल गांधी भी ट्रेनिंग में शामिल होंगे और जिला अध्यक्षों को चुनाव जीतने के टिप्स देते नजर आएंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्षों को जिन विशेष मुद्दों पर ट्रेनिंग दी जाएगी उसमें वर्तमान घटनाक्रम,प्रबंधन,भारत के दूसरे देशों से संबंध,विदेश नीति जैसे ट्रंप टैरिफ,इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पहुंच बढ़ाना,भाजपा से मिल रही चुनौतियां,जातिगत जनगणना के लाभ जैसे विषयों पर फोकस कर विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। अध्यक्षों की ट्रेनिंग का पूरा मुद्दा तैयार किया जा चुका है। दिल्ली से राहुल गांधी की डेट मिलते ही स्तान और तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। फिलहाल दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर लौटे जिला अध्यक्षों को कार्ययोजना तैयार करके दी गई है जिसमें उन्हे दस दिनों में कार्यालय बनाना,और इसके बाद जिला,ब्लाक,मंडलम् और सेक्टर स्तर तक कार्यकारिणी का गठन करना है। कांग्रेस इस बार किसी प्रकार की चूक नहीं चाहती है यही कारण है कि कांग्रेस ऊक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है जिससे भाजपा के संगठन को टक्कर दी जा सके। कांग्रेस से भाजपा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गए जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कमी से भी जूझ रही है लिहाजा अब कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान चलाने पर भी विचार कर रही है जिससे नए लोगों को पार्टी में जोड़ कर नए सिरे से सत्ता के सिंघासन तक पहुंचने का प्रयास किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow