एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं,कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान
अक्शर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को निशान पर लेते हुए उनके आंचल पर शराब का छिड़काव किया है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर शराब का बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश भर में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं शाराब पीती हैं। जीतू पटवारी का बयान आते ही भारतीय जनता पार्टी का महिला मोर्चा सक्रिय हो गया। भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि कांग्रेस के पास इस प्रकार के आंकड़े कहां से आए हैं कि एमपी की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश सरकार की शराब नीति पर सवाल उठा रहे थे और बोलते-बोलते उन्होने अपने बयान में महिलाओं को ही शराबी घोषित कर दिया। इस बात में कोई सक नहीं कि एमपी बीजेपी महिलाओं को लाड़ली बहना के रुप में पूजती है। और उन्ही महिलाओं पर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा शराबी होने का तमगा लगाना पटवारी के बयान को विवादित ठहरा रहा है। अब इस मामले को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा भुनाने की जुगत में जुट गया है। भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से अब इस मामले में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है।
What's Your Reaction?