आयुष डॉक्टर और चिकित्सकों की रिटायरमेंट की आयु सीमा बढ़ी,अब 65 की उम्मी में होंगे रिटायर

मध्य प्रदेश में आयुष कॉलेजों के शिक्षक और डॉक्टरों की सेवानिवृत्त आयु अब एलोपैथी डॉक्टरों की तरह 65 वर्ष होगी। इस संबंध में आयुष विभाग ने प्रस्ताव कैबिनेट को भेज दिया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद यह संशोधन लागू हो जाएगा। आयुष डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। क्योंकि हर साल 15 से 20 डॉक्टर सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन भर्ती उतने डॉक्टरों की नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही सरकार 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज भी शुरु कर रही है। इनमे से पांच तो अगले साल शुरु होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि जनवरी 2025 में भोपाल में आयुर्वेदिक महापर्व में मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी इसके पहले से यह प्रस्ताव विचाराधीन था ल किन वित्त विभाग की आपत्ति के बाद ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन अब सरकार ने आयुष चिकित्सकों और शिक्षकों की नौकरी सीमा बढ़ाने की योजना तैयार कर ली है उम्मीद है कि अगली कैबिनेट बैठक में इस बात पर सहमति बन जाएगी और आयुष चिकित्सकों और डॉक्टरों की नौकरी की आयु सीमा 65 साल कर दिया जाएगा। सरकार की इस घोषणा से आयुष चिकित्सकों और शिक्षकों को काफी लाभ होने वाला है। लंबे समय से आयुष चिकित्सक और शिक्षक इस बात की मांग कर रहे थे।
What's Your Reaction?






