संघ' ने दिखाई ताकत,सीपी राधाकृष्णन होंगे उप राष्ट्रपति उम्मीदवार

Aug 17, 2025 - 20:31
 0  91
संघ' ने दिखाई ताकत,सीपी राधाकृष्णन होंगे उप  राष्ट्रपति उम्मीदवार

करीब एक महीने से चल रही उप राष्ट्रपति को लेकर सियासत पर भारतीय जनता पार्टी ने विराम लगाते हुए संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले सीपी राधाकृष्णन को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। मतलब साफ है कि NDA की तरफ से सीपी राधाकृष्णन ही उप राष्ट्रपति होंगे। रादाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। झारखंड के राज्यपाल भी रहे हैं। दो अन्य राज्यों के लेफ्टिनेंट गवर्नर भी रहे हैं और दो बार सांसद रह चुके हैं। सीपी राधाकृष्णन ने लंबे समय तक संघ के लिए काम किया है और उसी के फलस्वरुप अब सीपी राधाकृष्णन को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया गया है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा में एक बार फिर संघ का दबदबा देखने को मिला है। हांलाकि इससे पहले उप राष्ट्रपति को लेकर अनेकों तरह की सियासत देखने को मिल रही थी। सीपी राधाकृष्णन ओबीसी वर्ग से भी आते हैं लिहाजा भाजपा ने देश भर में ओबीसी वर्ग को खुश करने की कोशिश की है। अब गेंद विपक्ष के पाले में है कि वो अपने उम्मीदवार उतारेगा अथवा एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन दिया जाएगा। वर्तमान में एनडीए के पास 34 वोट ज्यादा हैं लिहाजा एनडीए उम्मीदवार का उप राष्ट्रपति बनना लगभग तय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow