'सोनम नीकली बेवफा' गाजीपुर पुलिस ने किया बरामद,पुलिस का दावा सोनम ने ही पति की कराई हत्या

हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का पता चल गया है। सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में देखा गया है। सोनम गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके के एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली है। नंदगंज थाना पुलिस ने महिला को वनस्टाप सेंटर भेज दिया है। मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे सुनने के बाद आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। पुलिस का दावा है कि लापता सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति राजा की हत्या कराई थी। सुपारी देकर किलर्स को हायर किया था। इस बात की पुष्टि की है। कॉनराड कोंगकल संगमा ने अपने 'X' हैंडल पर ट्वीट कर रहा कि, 'राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिसन ने मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला सोनम ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है। गौरतलब है कि 'इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में रहने वाली सोनम रघुवंशी से हुई। शादी के बाद 20 मई को दंपती इंदौर से शिलांग हनीमून मनाने के लिए निकला। शिलांग पहुंचने के बाद 25 मई तक दंपती की परिजनों से बातचीत होती रही। इसके बाद दोनों का परिवार से संपर्क कट गया तो लोग परेशान हो गए। दोनों के फोन बंद आने से परिजन घबरा गए। तभी से दोनों लापता थे। लापता होने के करीब 10 दिन बाद राजा का शव मिल गया था। लेकिन सोनम का कुछ पता नहीं चल रहा था।सोनम के नहीं मिलने पर परिजन ने मेघालय सरकार पर लापरवाही के आरोप भी लगाए थे। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेटर लिखा था। जिस पर सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखा था। सीबीआई मामले की जांच करती उससे पहले ही सोनम के बरामद होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर देखा गया है। पुलिस ने उससे पूछताछ की। जिसमें खुलासा हुआ कि सोनम ही पति राजा की कातिल है। उसने मध्य प्रदेश के रहने वाले लोगों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी थी और खुद लापता हो गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने कुछ साल पहले चली उन अफवाहों को सही साबित किया है जब कहा जा रहा था कि 'सोनम बेवफा' है।
What's Your Reaction?






