मंत्री विजय शाह को अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लगाई फटकार,कहा बयान में अनुशासन का रखें ध्यान

मध्य प्रदेश भाजपा में पिछले कुछ महीनों से नेताओं में अनुशासन तोड़ने की होड़ सी मची हुई है। संगठन के नेता हों अथवा सरकार के मंत्री। सभी नेता खुद को स्वयंभू मान कर चल रहे हैं। हाल ही में इस मामले को लेकर एमपी बीजेपी का संगठन सक्रिय भी हुआ है। बानगी के तौर पर सतना के पूर्व जिला अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा की अनुशासन समिति ने सख्त कार्रवाई कर पार्टी के अन्य नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने की कोशिश की थी लेकिन उसका ज्यादा असर नहीं हुआ। अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और लगातार मंत्री बनाए जा रहे विजय शाह ने पार्टी की सीमा रेखा पार करते हुए कुछ ऐसा बयान दिया जो भाजपा के संगठन को नागवार गुजरा। मंत्री विजय शाह की तरफ से बयान आते ही आनन फानन में उनके नाम का समन जारी कर प्रदेश अध्यक्ष के सामने पेश होने के लिए कहा गया। मंत्री शाह जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष के सामने आए तो पहले उन्हे अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया और फिर चेतावनी देते हुए कहा गया कि भविष्य में इस प्रकार के बयान आने पर माफ नहीं किया जाएगा बल्कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। हांलाकि विजय शाह द्वारा इस प्रकार का विवादित बयान आना पहला मौका नहीं है इससे पहले वो कई बार विवादित बयान देते रहे हैं जिसे पार्टी नजरअंदाज करती रही है। लेकिन इस बार उनके द्वारा दिया गया बयान पार्टी के लिए भारी पड़ रहा है यही कारण है कि संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हे समझाइश देते हुए भविष्य में दोबारा ऐसी गल्ती नहीं करने की हिदायत दी है।
What's Your Reaction?






