मंत्री विजय शाह की विदाई तयं,शाह के बयान से बैकफुट पर भाजपा किसी भी वक्त हो सकता है इस्तीफा

मप्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह की विदाई होना लगभग तय हो गई है। जिस प्रकार से उन्होने बयान दिया है उससे न सिर्फ प्रदेश संगठन नाराज है बल्कि केन्द्रीय नेतृत्व ने सख्त ऐतराज जताया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि इस प्रकार का बयान बर्दास्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन्होने पीएम मोदी के नेतृत्व में काम किया है वो पूरी भाजपा के लिए गौरव की बात है। हांलाकि विजय शाह ने अपने बयान पर मांफी मांगी है लेकिन जिस प्रकार से उनका बयान वायरल हो रहा है उससे भाजपा की मुस्किलें बढ़ती चली जा रही है। इस बयान से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा अलग-अलग तरह के अभियान भी चलाने जा रही है जिसमें तिरंगा यात्रा शामिल है लेकिन विजय शाह के बयान को कांग्रेस ने राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है। अलग-अलग जगह पर कांग्रेस FIR भी दर्ज कराने की कोशिश कर रही है। और अब तो न्यायालय की तरफ से भी विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अनुमति दे दी गई है। जिसके बाद भाजपा सरकार की मुस्किलें बढ़ गई हैं। Mukhbir को मिली सूचना के अनुसार बेंगलुरु दौरे से सीएम यादव इस मामले में वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे उसके बाद विजय शाह का इस्तीफा लिया जा सकता है। विजय शाह के अलावा केन्द्रीय नेतृत्व करीब पांच और मंत्रियों से खासा नाराज है। विजय शाह का इस्तीफा होने के बाद एक-एक कर अन्य मंत्रियों के भी इस्तीफे लिए जाएंगे। सूचना ये भी है कि संगठन की तरफ से दबाव बना कर ऐसे मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए भी कहा जा रहा है। मतलब साफ है कि मोहन कैबिनेट में जल्द ही विस्तार होने की संभावना दिखाई पड़ रही है। कुछ अन्य मंत्रियों की खराब परफॉर्मेंस के चलते विभागों में फेरबदल भी करने की संभावना दिखाई पड़ रही है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी एमपी दौरे पर ही हैं और उनकी मौजूदगी में इस प्रकार का बयान आना पार्टी के नेताओं के लिए अच्छी बात नहीं माना जा रहा है।
What's Your Reaction?






