स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने एनएचएम से की मुलाकात,उत्तर प्रदेश की तरह प्रदेश में सेवा लागू करने’ की उठाई मांग

May 14, 2025 - 18:12
 0  22
स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने एनएचएम से की मुलाकात,उत्तर प्रदेश की तरह प्रदेश में सेवा लागू करने’ की उठाई मांग

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी महासंघ के पदाधिकारियों ने एनएचएम की मिशन संचालक सलोनी सडाना से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश की तरह प्रदेश में सेवा नियम लागू करने की मांग उठाई है। दरअसल संघ के आउटसोर्स कर्मचारियों ने मंगलवार को शोषण से बचने के लिए मध्य प्रदेश में ठोस नीति बनाने और सेवा नियम तत्काल बनाने की बात कही है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र कौरव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मिशन संचालक से मुलाकात कर संविदा-आउटसोर्स कर्मचारियों की लंबित मांगो के संबंध में चर्चा की। संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कोलम सिंह ने मिशन संचालक एनएचएम से निकाले गए कर्मचारियों को पुनह बहान करने की मांग करते हुए बताया कि शासन द्वारा निर्धारित अर्ध्द कुशल,कुशल श्रमिक दर अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है। आउटसोर्स कंपनी द्वारा कई जिलों में कर्मचारियों को छह माह से वेतन तक नहीं दिया है। कोमल सिंह ने मिशन संचालक से सीघ्र वेतन भुगतान देने के लिए सीएमएचओ को आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow