त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात,रीवा का ऐतिहासिक स्मृति चिन्ह किया भेंट

त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी (राज) ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर त्योंथर के लिए मिली विकास कार्यों की सौगात के लिए आभार जताया है। इस दौरान विधायक सिद्धार्थ ने त्योंथर में पांच एकड़ में स्टेडियम,लोनी बांध तथा इसके नहरों के जीर्णोद्धार की मंजूरी,त्योंथर बाई नहर लिंक परियोजना की राशि मंजूरी एवं त्योंथर में 400 एकड़ में औद्योगिक विकास केंद्र की सौगात देने के लिए त्योंथर की जनता की ओर से सीएम मोहन यादव का आभार जताया है। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सुपाड़ी से बनी श्री राधाकृष्ण की मूर्ति भेंट की।
त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि त्योंथर के विकास और उन्नति के लिये काम करना ही मेरा संकल्प है। त्योंथर वासियों के विश्वास को पूरा करने के लिये सदैव प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि विंध्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विजन हम सबको प्रोत्साहित करता है। गौरतलब है कि पांच दिन पहले टाकघाट में सीएम मोहन यादव का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होना था लेकिन अति वर्षा के कारण मुख्यमंत्री टाकघाट नहीं जा पाए और उन्होने जबलपुर से वर्चुअली टागघाट की जनता को संबोधित करते हुए करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया था।
What's Your Reaction?






