कांग्रेस की चेतावनी,24 घंटे के अंदर सोशल मीडिया से अपने पोस्ट हटाएओ अन्यथा होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

Aug 19, 2025 - 07:49
 0  199
कांग्रेस की चेतावनी,24 घंटे के अंदर सोशल मीडिया से अपने पोस्ट हटाएओ अन्यथा होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

लंबे इंतजार मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की घोषणा की। संगठन सृजन के नाम पर एक लंबा वक्त लिया गया लेकिन जब जिला अध्यक्षों की सूची जारी हुई तो पार्टी में महाभारत की नौवत आ गई। भोपाल से लेकर प्रदेश के हर जिले से विरोधी सुर तीव्र होने लगे। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि भोपाल में तो कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और जिसे जिला अध्यक्ष बनाया गया है उसके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस की तरफ से आ उठ रहे विरोधी सुरों को शांत करने के लिए आनन फानन में प्रदेश कार्यालय की तरफ से एक धमकी भरा पत्र जारी किया गया है जिसमें कार्यकर्ताओं को चेतावनी भरे लहजे में कहा गया है कि अध्यक्षों की चयन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से पर्यवेक्षक भेजे गए थे और उन्होने ही अध्यक्षों का चयन किया है लिहाजा उसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है। पार्टी के जो भी कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं और सोशल मीडिया में चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं वो 24 घंटे के अंदर अपनी पोस्ट हटा लें। अन्यथा पार्टी की तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मतलब साफ है कि अब कांग्रेस में अपनी आवाज उठाने वालों के खिलाफ पार्टी ने सख्त रवैया अपना लिया है। लेटर जारी कर पार्टी में शुरु हुए महाभारत को शांत करने का प्रयास तो किया गया है लेकिन सवाल इस बात का उठता है कि जिन अध्यक्षों को लेकर विवाद हो रहा है तो अभी कार्यकर्ता शांत भी हो जाएंगे लेकिन क्या यह गुस्सा चुनाव तक में शांत हो जाएगा। कांग्रेस पार्टी किस प्रकार से डैमेज कंट्रोल कर पाएगी यह एक बड़ा सवाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow