‘भाई साहब मुझे भी कार्यकारिणी में शामिल करवा दो’ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बाहर खड़ी भीड़ कर रही गुजारिश

राजनीति में पद और पावर का इतना महत्व है कि उसके लिए ही लोग राजनीति में आते हैं और अपना जीवन इस उम्मीद में व्यतीत कर देते हैं कि उन्हे आज नहीं तो कल पद और पावर जरुर मिलेगा। तस्वीर इस बात की साक्षी है कि पद और पावर के लिए किस प्रकार से लोग वरिष्ठ नेताओं के दरवाजे पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवार के चेंबर के बाहर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए कार्यकर्ता हाथ में पुष्प गुच्छ लेकर अध्यक्ष से मिलने का इंतजार करते देखे गए। ग्रुपों में कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष के पास भेजा जा रहा था। कार्यकर्ता जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ दें तो धीरे से बोलें कि भाई साहब प्रदेश की न सही तो जिले की कार्यकारिणी में ही स्थान दिलवा दीजिए लंबा अर्सा बीच चुका है पार्टी में काम करते हुए लेकिन पूर्व के अध्यक्षों ने उनका ख्यान नहीं रखा। हर कार्यकर्ता आशा भरी निगाह से अध्यक्ष के पास पहुंच रहा था और कान में पद की बात जैसे ही कहे धीरे से उसको धक्का दे दिया जाता है। बाहर आते ही कार्यकर्ता इस बात से खुश हो जाता है कि उसने अपने दिल की बात अध्यक्ष जी को बता दी है अब कार्यकारिणी का इंतजार करो।
What's Your Reaction?






