'जो दांए-बाएं' हुआ उसे दिक्कत होगी,भाजपा के नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की कार्यकर्ताओं को दो टूक

Jul 2, 2025 - 14:12
 0  70
'जो दांए-बाएं' हुआ उसे दिक्कत होगी,भाजपा के नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की कार्यकर्ताओं को दो टूक

मध्य प्रदेश भाजपा में खंडेलवाल युग का आरंभ होते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत दे दी गई है। दरअसल नव निर्वाचित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल थे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर सीएम मोहन यादव ने इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी की प्रतिष्ठ,परपंरा और दिवंगत नेताओं के योगदान की बात की। अंत में पार्टी के नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की बारी है जिसमें उन्होने सीएम मोहन यादव तो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हे इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लायक समझा इससे वो खुद को अविभूत महसूस कर रहे हैं। अपने संबोधन में हेमंत खंडेलवाल ने यह बताने का प्रयास किया कि वो पार्टी के अनुशासन को बनाए रखने का प्रयास करेंगे। हेमंत खंडेलवाल ने अपने संबोधन के अंत में तो शब्द कहा उससे जरुर कार्यकर्ता हैरान हो गए। दरअसल हेमंत खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को दो टूक शब्दों में कहा कि जो भी कार्यकर्ता पार्टी से दाएं-बांए जाएगा उसके लिए दिक्कत खड़ी हो। हेमंत खंडेलवाल का इशारा पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह,मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और विजय शाह जैसे नेताओं की तरफ था जिन्होने अपने बयानों से पिछले कुछ महीनों में पार्टी के लिए दिक्कतें खड़ी की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow