‘कुत्ते से भी बुरे हैं अधिकारी’ ‘तलवे चाट रहे हैं और चोरी में शामिल हो रहे हैं’ कांग्रेस नेता मुकेश नायक का विवादित बयान

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने विवादित बयान देकर कांग्रेस की मुस्किलें बढ़ा दी है। मुकेश नायक ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर विवादित बयान देकर पार्टी की मुस्किलें बढ़ा दी है। मुकेश नायक ने कहा कि प्रदेश के अधिकारी कुत्तों से भी बुरे हैं। कुत्ते तो ईमानदार होते हैं लेकिन ये अधिकारी तलवे चाट रहे हैं और चोरी में शामिल हो रहे हैं। मुकेश नायक द्वारा दिए बयान पर भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो व्यक्ति आध्यात्म से जुड़ा है उससे इस प्रकार के बयान की उम्मीद नहीं थी। लेकिन उनके बयान यह यह पता चलता है कि सालों से विपक्ष में बैठे होने के कारण कांग्रेस नेताओं की मानसिकता कुंठित हो चुकी है। जिसके कारण अब वो इस प्रकार का बयान दे रहे हैं। सबनानी ने कहा कि कांग्रेस यह भी बताए कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है तो क्या वो उन राज्यों में अधिकारियों के इसी नाम से संबोधित करते हैं। कांग्रेस नेताओं को अपना मनव्य जनता के सामने रखना चाहिए। जिन अधिकारियों के कारण ही प्रदेश चलता है उन अधिकारियों के खिलाफ इस प्रकार के शब्द इस्तेमाल करने का सीधा मतलब है कि इनकी मानसिकता कुंठित हो चुकी है।
What's Your Reaction?






