फ्रंट लाइन नेताओं को ‘ठिकाने’ लगा रही बीजेपी,खतरे में कई वरिष्ठ नेताओं का भविष्य

Jul 12, 2025 - 09:27
 0  68
फ्रंट लाइन नेताओं को ‘ठिकाने’ लगा रही बीजेपी,खतरे में कई वरिष्ठ नेताओं का भविष्य

मध्य प्रदेश भाजपा में कई नेताओं का भविष्य खतरे में है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी फ्रंट लाइन नेताओं को ‘ठिकाने’ लगाने में जुट गई है। जिन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में पहचान दिलाई और भाजपा को सत्ता के सिंघासन तक पहुंचाया आज वही नेता भारतीय जनता पार्टी के लिए दूध में पड़ी मक्खी की तरह हो चुके हैं। अब भाजपा उन नेताओं को आगे कर रही है जो नए नवेले नेता हैं जिन्होने पहली बार चुनाव में जीत दर्ज की हो। जिन नेताओं को पार्टी में साइड लाइन किया जा रहा है उन नेताओं में सबसे पहला नाम आता है गोपाल भार्गव का,उनके बाद नाम आता है डॉ. नरोत्तम मिश्रा का,फिर नागेन्द्र सिंह,भूपेन्द्र सिंह,ओम प्रकाश सकलेचा,गिरीश गौतम सहित करीब दर्जन भर ऐसे नेता हैं जिन्हे भाजपा की तरफ से साइडलाइन किया जा रहा है। इसी प्रकार संगठन में भी कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हे अब भाजपा की तरफ से ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है। नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में अब भाजपा नए शिरे से संगठन तैयार कर रही है जिसमें सबसे ज्यादा नेताओं के परफॉर्मेंस को तबज्जो दी जा रही है। मतलब साफ है कि भारतीय जनता पार्टी अब संगठन में भी नए शिरे से सर्जरी करने जा रही है। और नए चेहरों पर पार्टी दांव लगाने की योजना तैयार कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow