पहले निर्विवादित फिर विवादित जिलों में जारी होगी बीजेपी के जिलों की कार्यकारिणी,सोमवार से शुरु हो जाएगा दौर

मध्य प्रदेश भाजपा फूंक-फूंक कर हर कदम रख रही है। जिला कार्यकारिणी से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी तक भाजपा में इस वक्त काफी मथा-पच्ची की जा रही है। हाल ही में बुधवार को सीएम हाउस में अध्यक्ष खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सीएम के साथ बैठक की जिसमें खबरें चली कि एक पद और एक व्यक्ति पर चर्चा हुई है जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है। दरअसल इस बैठक में जिलों की कार्यकारिणी के लिए चर्चा हुई है कई जिले ऐसे हैं जहां पर विवाद की स्थिति बनी हुई है लिहाजा ऐसे जिलों में भाजपा बाद में कार्यकारिणी घोषित करेगी और जिन जिलों में विवाद की स्थिति नहीं है उन जिलों में पहले कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। भाजपा के करीब 80 से अधिक मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति भी नहीं हुई है। इसके पीछे भी भाजपा की बड़ी रणनीति है। दरअसल जिन नेताओं को जिलों की कार्यकारिणी में स्थान नहीं मिलेगा उन्हे मंडलों में स्थान दिया जाएगा। इसी लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी कई मंडलों में अध्यक्षों की घोषणा नहीं की है। Mukhbir को मिली सूचना के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जिन जिलों में विवाद की स्थिति नहीं है वहां की कार्यकारिणी तैयार कर ली गई है। अगले हफ्ते यानि सोमवार से कार्यकारिणी को घोषणा होना शुरु हो जाएगी। भाजपा की तरफ से जारी हो रही कार्यकारिणी काफी संतुलित और हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है। सूची जारी करने का एक बड़ा कारण यह भी था कि कांग्रेस से भाजपा में आए हजारों कार्यकर्ताओं की क्या भूमिका रहेगी उस विषय पर भी पार्टी के नेता गंभीरता से विचार कर रहे हैं लिहाजा अब सबकुछ सेटलमेंट हो चुका है जल्द ही सूचियां जारी होने का सिलसिला जारी हो जाएगा।
What's Your Reaction?






