'भगवान' के मुरीद हुए 'मोहन' कहा क्षेत्र में हर ओर व्याप्त हैं भगवान जमकर कर रहे विकास

प्रदेश का मुखिया किसी विधायक के काम की तारीफ करे ये हर विधायक का सपना होता है। कुछ ऐसा ही वाकया भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी के साथ घटा जब सीएम मोहन यादव ने मंच पर उनके कार्यों की जमकर सराहना की। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय पहुंचे थे। शहर के काफी आउटर में विश्वविद्यालय बनाया गया है। अपने कार्यकाल में सीएम मोहन यादव पहली बार विशनखेड़ी स्थित पत्रकारिता विश्वविद्यालय पहुंचे थे उस दौरान उनके मन में चल रहा था कि शहर के उस आखिरी कोने में विकास नहीं हुआ होगा लेकिन जब सीएम मोहन यादव मौके पर पहुंचे तो वहां का विकास देख कर वो हैरान रह गए। उस दौरान सीएम ने उनकी तारीफ नहीं की लेकिन गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सीएम का संबोधन शुरु हुआ तो उनकी जुवान पर विधायक भगवानदास सबनानी का ही नाम था। मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में भगवानदास सबनानी का नाम लेते हुए उनके चेहरे पर बिखरी मंद-मंद मुस्कान की तारीफ की फिर उन्होने कहा कि जिस प्रकार से भगवान हर जगह विद्यमान हैं ठीक उसी प्रकार से भगवानदास सबनानी का काम भी दिख रहा है। जिस प्रकार से सबनानी जी ने अपनी विधानसभा में काम किया है वो तारीफ के काबिल है।
What's Your Reaction?






