शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर,28 अक्टूबर को सरकार देगी अग्रिम पेमेंट,दिवाली मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

प्रदेश के 11 लाख से अधिक अधिकारी- कर्मचारियों को भले ही प्रदेश की मोहन सरकार ने अभी तक चार फीसदी मंहगाई भत्ता नहीं दिया है लेकिन कर्मचारियों को दिवाली पर खुश करने के लिए सरकार ने अग्रिम वेतन देने की मंजूरी दे दी है| अब प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को 28 अक्टूबर को ही अग्रिम वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा जिससे वो दीपावली का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें| सीएम यादव ने कहा है कि समस्त शासकीय सेवकों को त्योहार के पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा| मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से सभी शासकीय कर्मचारियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी है| गौरतलब है कि प्रदेश के शासकीय सेवकों के संगठनों ने राज्य सरकार से अग्रिम वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया था जिसे सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्वीकार करते हुए स्वीकृति दे दी है|
What's Your Reaction?






