सीएम मोहन यादव ने त्योंथर के लिए खोला खजाना,पिछड़े को विकसित त्योंथर बनाने का किया वादा

Sep 19, 2025 - 19:04
 0  31
सीएम मोहन यादव ने त्योंथर के लिए खोला खजाना,पिछड़े को विकसित त्योंथर बनाने का किया वादा

एमपी के आखिरी छोर त्योंथर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम प्रदेश में श्रीकृष्ण तीर्थ और गीता भवन बनाकर अपनी संस्कृति को संवार रहे हैं। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों में गीता भवन बनवाए जाएंगे, ताकि गीता का संदेश हर घर-हर नगर तक पहुँचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।उद्योगों के लिए 400 एकड़ भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए नया आईटीआई स्थापित होगा, ताकि आधुनिक प्रशिक्षण मिल सके।त्योथर का सिविल हॉस्पिटल 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड का किया जाएगा। टमस नदी के किनारे रिवर कॉरिडोर बनाकर क्षेत्र को पर्यटन और विकास की नई पहचान देंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 साल से सार्वजनिक जीवन में हैं और एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। उनका हर क्षण देश सेवा को समर्पित है।त्योथर की धरती पर विकास का कारवां इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा। इस दौरान सीएम ने दिवंगत लीना वर्मा परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता – 2022 की दुर्घटना में दिवंगत जिला पंचायत सदस्य के परिवार को अनुदान।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow