कांग्रेस का ‘तुगलकी’ फरमान,विरोध करने वाले शांत हों अथवा उनको जारी होगा नोटिस

Aug 21, 2025 - 07:44
 0  60
कांग्रेस का ‘तुगलकी’ फरमान,विरोध करने वाले शांत हों अथवा उनको जारी होगा नोटिस

मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से चार दिन पहले जिला अध्यक्षों की घोषणा हुई है जिसके बाद पार्टी की अंतर्कलह सतह पर आ गई है। कांग्रेस को प्रत्येक जिले में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल,इंदौर,उज्जैन,देवास सहित कई ऐसे जिले हैं जहां पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्षों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। भोपाल में तो कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने खून से राहुल गांधी को पत्र लिख कर जिला अध्यक्ष का विरोध किया है। इन सभी का विरोध रोकने के लिए पहले कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक आदेश जारी कर कहा गया कि सभी लोक सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट डिलिट कर दें अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। पार्टी के लेटर जारी होने पर भी विरोध नहीं थमा तो दूसरा आदेश जारी किया गया कि अगर कार्यकर्ता विरोध करना नहीं बंद करेंगे तो जिलों से प्रस्ताव तैयार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतलब साफ है कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाद को बंद करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है लेकिन कार्यकर्ता हैं कि पार्टी नेतृत्व की बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इसी लिए कांग्रेस पार्टी को तुगलकी फरमान जारी करते हुए यह कहना पड़ा कि जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वो बगावत करने वाले कार्यकर्ताओं का प्रस्ताव तैयार करके प्रदेश नेतृत्व के पास भेजें जिससे बागियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow