कांट्रेक्ट फार्मिंग के लिए 3800 करोड़ रुपए के निवेश का मिला प्रस्ताव

Jul 3, 2025 - 21:45
 0  18
कांट्रेक्ट फार्मिंग के लिए 3800 करोड़ रुपए के निवेश का मिला प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समत्व भवन में मैकेन फूड्स के रीजनल प्रेसिडेंट पियरे डैनेट एवं प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से मुलाकात कर प्रदेश की कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए विशेश रणनीति तैयार की है।मैकेन फूड्स के पियरे डैनेट ने बताया कि  मध्यप्रदेश में किसानों को कांट्रेक्ट फार्मिंग के माध्यम से स्थायी बाजार बेहतर मूल्य और उन्नत कृषि तकनीक का लाभ दिलवाने के लिए 3800 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव दिया गया है। प्रथम चरण में 1800 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और इस निवेश के फलस्वरूप 6300 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।
वैश्विक कंपनी मैकेन फूड्स भारत में मुख्य रूप से फ्रोजन आलू उत्पादों जैसे फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की और स्नैक आइटम बनाती है। कनाडा में स्थापित यह कंपनी भारत में वर्ष 2007 से खाद्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वर्तमान में गुजरात के मेहसाणा में कंपनी किसानों से आलू खरीद कर अत्याधुनिक उत्पादन इकाई के माध्यम से विभिन्न खाद्य उत्पाद निर्मित कर रही है। चर्चा के दौरान प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह  और  आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow