रावण साधु के वेश में आता है,कांग्रेस के लोग संविधान की किताब लेकर आते हैंःसीएम यादव का बयान

मप्र भाजपा की कार्यशाला में सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर करारा प्रहार किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि रावण माता सीता का हरण करने के लिए साधु के वेश में ही आता है ठीक उसी प्रकार कांग्रेस के लोग आजकल हाथ में संविधान की किताब लेकर घूमते हैं और देश की सबसे बड़ी संस्था निर्वाचन आयोग पर ही आरोप लगाकर यात्रा निकालते हैं। सीएम यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार चतुमुर्ग अपने मुंह को रेत में छिपा कर समझता है कि उसकी समस्या खत्म हो गई ठीक उसी प्रकार कांग्रेस के लोग भाजपा का सामना नहीं कर पा रहे हैं तो हाथ में संविधान की किताब लेकर निर्वाचन आयोग के ऊपर ही आरोप लगाने लगे उन्हे लगता है कि इससे उनकी समस्या खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कच्ची मिट्टी से नहीं बना है वो मेहनत करता है और उसके बलबूते पर बार-बार भाजपा की सरकार बनवता है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा दो अक्टूबर तक प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है। जिसके तहत पार्टी कई प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम करने जा रही है। इस दौरान सीएम पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे तभी उन्होने कांग्रेस की तुलना रावण से की।
What's Your Reaction?






