भाजपा के जिला अध्यक्षों को देना होगा काम का हिसाब,30 जुलाई को परफॉर्मेंस रिपोर्ट लेकर हाजिर होने का मिला आदेश

मप्र भाजपा में हेमंत युग का आगाज होते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के कामकाज का लेखा जोखा लेना शुरु कर दिया गया है। इन सब चीजों के लिए भारतीय जनता पार्टी में 29 से 31 जुलाई के बीच लगातार तीन दिनों तक बैठकें होने वाली हैं। 29 जुलाई को सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें विपक्षी हमलों के जवाब में सत्ता पक्ष की रणनीति पर चर्चा होगी। तो वहीं 30 जुलाई को प्रदेश कार्यालय में नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा संगठन पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और जिला अध्यक्षों से उनके कामकाज का हिसाब मांगा जाएगा। 31 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर रहेंगे वहां पर भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा और राज्य सभा में मध्य प्रदेश के कौन से मुद्दों को उठाना है इसको लेकर सांसदों से चर्चा होगी। इन सभी मामलों से अलग प्रदेश कार्यालय में होने वाली भाजपा की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियां करने की तैयारी में है लिहाजा जिला अध्यक्षों से उनके कामकास के हिसाब के साथ ही पार्टी के अन्य पदाधिकारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट लेकर आगे की रणनीति तैयार करने की योजना तैयार कर रही है।
What's Your Reaction?






