कांग्रेस नेता रात भर मोबाइल में टकटकी लगा कर लिष्ट का करते रहे इंतजार,नहीं निकला संगठन के ‘सृजन’ नतीजा

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन ‘सृजन’ अभियान का आयोजन किया गया था। कांग्रेस नेताओं ने जिस प्रकार से संगठन सृजन अभियान का प्रदेश भर में हउआ बनाया था वो सब नाकाम साबित हुआ। कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया था कि 15 अगस्त तक कांग्रेस पार्टी अपने नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर देगी लेकिन राष्ट्रीय महापर्व बीतने के बाद भी पार्टी के कार्यकर्ताओं का इंतजार सिर्फ इंतजार में ही बीता। देर रात तक कांग्रेस के कार्यकर्ता मोबाइल पर टकटकी लगा कर देखते रहे कि सूची जारी होने वाली है लेकिन उनका इंतजार किसी काम नहीं आया और केन्द्रीय नेतृत्व ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी नहीं की। Mukhbir को मिली सूचना के अनुसार जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर पार्टी के अंदर इतनी ज्यादा अंतर्कलह हो रही है कि केन्द्रीय नेतृत्व सूची जारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। दरअसल कांग्रेस अगर नए फॉर्मूले के तहत प्रदेश में जिला अध्यक्षों की सूची जारी करती है तो पूरी कांग्रेस का स्वरुप बदल जाएगा और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पूरी कांग्रेस में एकाधिकार हो जाएगा और इस बात का अहसास कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को है। लिहाजा पार्टी के जितने भी वरिष्ठ नेता हैं वो चाहते हैं कि हमारे मन के हिसाब से जिला अध्यक्ष रहें जिससे कांग्रेस में उनका दबदबा कायम रहे। इन्ही ऊहा- पोह के कारण केन्द्रीय नेतृत्व जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने में देरी कर रहा है। देरी करने का कारण यह भी बताया जा रहा है कि अभी पार्टी डैमेज कंट्रोल कर रही है जिससे सूची जारी होने के बाद वरिष्ठ नेता बागी तेवर न अपना पाएं जिसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को हो लिहाजा कांग्रेस ऐसे दोराहे पर खड़ी है जिसके कारण उससे न उगलते बन रहा और न ही निगलते बन रहा।
What's Your Reaction?






