घायल को आस्पताल पहुंचाने पर सजा नहीं '25 हजार' का इनाम देगी सरकार

कैबिनेट बैठक में केन्द्र की योजना राहवीर को लागू करने का भी ऐलान किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद किसी भी घायल को अस्पताल पहुंचाने पर परेशान करने के बजाय सम्मान स्वरुप राशि देने की योजना को हरी झंडी दी गई है। योजना में प्रावधान है कि यदि कोई नागरिक सड़क दुर्घटना में किसी घायल व्यक्ति को उसके गोल्डन-ऑवर (प्रारंभिक 1 घंटे) में चिकित्सा हेतु अस्पताल तक पहुंचाता है, और उसकी जान बच जाती है, उस स्थिति में उसे 25 हजार रूपये का ईनाम दिया जाएगा, जो पूर्व में 5 हजार रूपये था । साथ ही यदि कोई नागरिक घायल व्यक्ति को सीधा अस्पताल ले जाता है, उस स्थिति में अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचना दी जाएगी। संबंधित व्यक्ति को भी इस पत्र की प्रति दी जाएगी, साथ ही पुलिस द्वारा कलेक्टर को भी इस संबंध में एक पत्र लिखा जायेगा। परिवहन विभाग द्वारा व्यक्ति के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर की जावेगी।
What's Your Reaction?






